संदिग्ध अवस्था में घर के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

संदिग्ध अवस्था में घर के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या


स्वतंत्र प्रभात-

मसौली बाराबंकी।

थाना क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध अवस्था में घर के कमरे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मृतक के पिता ने मसौली पुलिस को दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव निवासी मोहम्मद कासिम और 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जसीम घर पर रहते थे। गुरुवार की रिस्तेदारी में शादी के लिए जाले ग्रे थे।लडका घर पर अकेला था शुक्रवार की दोपहर को लगातार फोन की घंटी बज रही थी तभी परिवार की एक लड़की घर के अंदर गई तो देखा कि मोहम्मद जसीम  घर में छत की कुंडी में प्लास्टिक के पाइप का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।जिसकी सूचना पिता को दी गई। इसकी सूचना मृतक के पिता मोहम्मद कासिम ने मसौली पुलिस को दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मसौली थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

About The Author: Swatantra Prabhat