तिल्कोत्सव कार्यक्रम के दौरान महिला पर फायर करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

तिल्कोत्सव कार्यक्रम के दौरान महिला पर फायर करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


एक अदद तमंचा, चार अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस बरामद

चित्रकूट।

 पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय एवं क्षेत्राधिकारी नगर  शीतला प्रसाद पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में उनकी टीम द्वारा हर्ष फायरिंग के वाँछित अभियुक्त साडू भाई उर्फ पंचम लाल रैदास पुत्र सतनवा निवासी ग्राम कंठीपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर,  04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । 

    उल्लेखनीय हैं कि दिनाँक-06/07.05.2022 की रात्रि में थाना कोतवाली कर्वी अंतर्गत कुन्जनपुरवा में  मुन्नालाल उर्फ भोले हरिजन के घर तिलकोत्सव के कार्यक्रम के दौरान साडू भाई उर्फ पंचम लाल रैदास पुत्र सतनवा निवासी ग्राम कंठीपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा अवैध तमंचे से  चुन्नी देवी पत्नी मुन्नालाल उर्फ भोले हरिजन निवासी कुन्जन पुरवा कसहाई थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट पर फायर कर दिया जिसमें चुन्नी देवी उपरोक्त घायल हो गयी थी । 

जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 170/2022 धारा 307 भादवि0 बनाम साडू भाई उर्फ पंचम लाल रैदास पुत्र सतनवा निवासी ग्राम कंठीपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट पंजीकृत किया गया था । उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी 

जिसमें  सफलता प्राप्त करते हुए आज दिनाँक-08.05.2022 को अभियुक्त साडू भाई उर्फ पंचम लाल रैदास पुत्र सतनवा निवासी ग्राम कंठीपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर,  04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया  ।  अवैध तमंचा कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 172/22 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

About The Author: Swatantra Prabhat