अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

भारी मात्रा मे निर्मित व अर्द्धनिर्मित अवैध असलहा व असलहा बनाने के उपकरण बरामद ।


शाहजहांपुर।


 पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार अवैध शस्त्रों की बिक्री/रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व  अखण्ड प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सेहरामऊ दक्षिणी  राजेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में थाना सेहरामऊ दक्षिणी को बडी सफलता मिली ।

पुलिस को मुखबिर की सूचना पर  गर्रा नदी के किनारे जंगल कटरी बहद ग्राम गुर्रा  से एक अभियुक्त शिवलाल पुत्र जयराखन उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम अण्टा पश्चिमी थाना पचदेवरा जिला हरदोई को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए गिरफ्तार किया गया।. 02  तमंचे 315 बोर, एक  पौनिया 315 बोर , 02 बन्दूक 12 बोर , 01 अर्धनिर्मित बड़ी नाल ,01 अर्धनिर्मित तमंचा बॉडी, एक  जिंदा कारतूस 315 बोर नाल मे फसा हुआ ,भारी मात्रा मे शस्त्र बनाने के उपकरण ,एक अभियुक्त दयाराम फरार होने मे सफल रहा ।

मौके से भारी मात्रा मे निर्मित व अर्द्धनिर्मित अवैध असलहा व असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये गये । पुछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि मैं जगह बदल बदलकर पिछले कई वर्षों  से अवैध तमंचे बनाकर बेचने का काम कर रहा हूँ । पूर्व मे भी अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन मे जेल जा चुका हूँ । एक तमंचा से 3000-5000 रू0 का बिक जाता है ।  बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है ।

About The Author: Swatantra Prabhat