खेत में पानी लगा रहे किसान की ठंड लगने से मौत

खेत में पानी लगा रहे किसान की ठंड लगने से मौत


पैलानी/बांदा। 

जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में ठंडी हवाओं के झोंकों ने एक बार फिर से सर्दी में इजाफा कर दिया है। इसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। गनीमत रही कि पिछले दो दिनों से दिन में धूप निकल आती है, ऐसे में कुछ राहत जरूर मिल रही है, लेकिन धूप से हटते ही सर्दी का असर लोगों को बेजार कर रहा है। लगातार बढ़ रही सर्दी से लोग हलाकान हैं। सर्दी की चपेट में आने से पैलानी तहसील क्षेत्र में एक किसान की मौत हो गई।बता दे कि जसपुरा थाने के गड़रिया गांव निवासी रामखेलावन (60) पुत्र स्वर्गीय शिवराम खेत की सिंचाई कर रहा था,तभी अचानक सर्दी ने उसे जकड़ लिया। उसके सीने में तेज दर्द होने लगा। वह खेत में ही गिरकर अकड़ गया। 

आसपास मौजूद किसानों ने देखा तो उसे खेत से बाहर निकाला। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजन उसे लेकर घर आ रहे थे, तभी रास्ते में किसान रामखेलावन ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पुत्र कामता ने बताया कि उसका पिता रामखेलावन किसानी करता था, तीन बीघा जमीन है। सर्दी लगने से उसके पिता की मौत हुई है। मृतक के लड़के कामता ने थाने में तहरीर दी है। वही सब इंस्पेक्टर सुफरद्दीन खान कांस्टेबल अमित कुमार ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat