शादी से 20 दिन पहले युवक हुआ लापता

(देवबन्द के गांव  कोरवा का निवासी है युवक , 22 जनवरी को है शादी)



 


देवबन्द कोतवाली क्षेत्र के गाव कोरवा का एक युवक अपनी शादी से मात्र 20 दिन पहले अचानक से गायब हो गया परिजनों को शक है कि युवक का अपहरण कर लिया गया है । आरोप है कि देवबन्द पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक युवक को तलाशने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाये गए है , सोमवार को पीड़ितों ने एसएसपी ऑफिस पर आकर गुहार लगयी है

कोरवा गाव निवासी सतीश शर्मा पुत्र आत्मा राम शर्मा ने बताया उसका बेटा दीपक शर्मा उर्फ सन्नी 2 जनवरी को घर से कहकर निकला था कि वह उतरराखण्ड के झबरेडा में जा रहा है । वहा से उसे एक व्यक्ति से कुछ रुपये लेने है दीपक जब शाम तक भी अपने घर नही पहुचा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर फ़ोन करके देखा उसका मोबाइल भी बन्द आया ,

 3 जनवरी को परिजन थाने पर पहुचे दीपक की गुमशुदगी दर्ज कराई दीपक का अभी तक कोई पता नही है पिता का कहना है कि दीपक की 22 जनवरी की शादी है । सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी है कार्ड छप चुके है पिता का कहना है कि दीपक अपने साथ शादी के कार्ड भी बाटने  के लिए लेकर गया था । सोमवार को एसएसपी ऑफिस पर पहुचे दीपक के परिजनों का कहना है कि देवबन्द पुलिस की नाकामी के कारण दीपक का पता नही चल पा रहा है

 हालांकि परिजनों ने दीपक की लोकेशन चेक कराई तो उसकी आखिरी लोकेशन हरिद्वार ओर ऋषिकेश की मिली इसके बाद उसका मोबाइल फ़ोन बन्द है देवबन्द सीओ दुर्गाप्रसाद तिवारी का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही हमारे संवाददाता द्वारा एसएसपी कार्यलय से बात करने पर पता चला कि दीपक की तालाश के लिए डीसीआरबी तथा सर्विलांस की टीमों को लगाया गया है ।।

About The Author: Swatantra Prabhat