साइबर सेल ने दो लाख 20 हजार रुपए वापस कराए

प्रयागराज बैंकों के खाताधारकों के खाते से ठगी


प्रयागराज बैंकों के खाताधारकों के खाते से ठगी करके लाखों रुपया उड़ाने वाले साइबर अपराधी साइबर सेल के हाथ से बच नहीं पा रहे हैं ऐसा ही प्रयागराज में 7 लोगों के खाते से लाखों रुपया उड़ाने वाले साइबर अपराधी त्वरित कार्रवाई के कारण ₹220000 रुपए लोगों का वापस कराने में सफल रही। जिससे प्रसन्न होकर के पुलिस का गुणगान कर रहे हैं।

बताया जाता है कि राजेश पांडे जार्ज टाउन के खाते से 60हजार रुपए ओटीपी नंबर की जानकारी लेकर साइबर अपराधियों ने उड़ा दिया था जिसकी सूचना उन्होंने साइबर सेल में देर से दिया इसके बावजूद साइबर सेल ने अपने प्रयास से राजेश पांडे के खाते में ₹30000 पुनः वापस कराने में सफल रहे। सुनील प्रजापति निवासी धूमनगंज थाना के खाते से ₹30000 उड़ाए थे साइबर सेल ने ₹30000 वापस कराया।

आकाश केसरवानी बारा थाना के खाते से ₹11000 निकालने में सफल रहे जिसको साइबर सेल ने पूरा पैसा 11000 वापस कराया राममूर्ति मिश्रा जॉर्ज टाउन खाते से 30000 निकल गया था जिसमें से ₹30000 वापस कराने में साइबर सेल सफल रहा ।वही इकरार अहमद मऊआइमा खाते से वीस हजार रुपया निकलने के बाद आज10000 रुपया वापस कराया।रविंद्र कुमार हडीया के खाते में ₹10000 वापस हुआ है।

ईश्वर केसरवानी की 99 हजार रुपए  खाते से निकाल लिया गया था लेकिन साइबर सेल के  त्वरित कार्रवाई से पूरा का पूरा ₹99000 वापस कराया गया ।○पुलिस अधीक्षक अपराध का कहना है कि यदि ऐसी कोई घटना किसी के साथ हो जाती है तोसाइबर सेल को  तत्काल सूचित करना चाहिए और वांछित जानकारी देना चाहिए ।जिससे कि पूरा का पूरा पैसा वापस होने में सफ़लता मिल सके।

About The Author: Swatantra Prabhat