मुंडन संस्कार में शामिल होने आई महिला से टप्पेबाजी,पीड़िता ने पीजीआई कोतवाली में तहरीर दी।

तेलीबाग शनि मंदिर चौराहे की घटना।  


 स्वतंत्र प्रभात 
 

लखनऊ-

संवाददाता


लखनऊ- पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग शनि मंदिर चौराहे पर महिला के बैग से टप्पेबाज महिलाओं ने पर्स उड़ा लिया,महिला को जानकारी तब हुई जब वह ऑटो रिक्शा चालक को किराया देने के लिए पर्स निकालना चाहा तो पर्स गायब था।पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ तहरीर दी है।

गंगा देवी, कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के हरिओम नगर कालोनी में रहती हैं, बुधवार सुबह वह कृष्णा नगर से अपने रिश्तेदार के बेटे के मुण्डन संस्कार में शामिल होने के लिए गांधी नगर तेलीबाग आ रही थीं,गंगा देवी ने बताया कि उन्होंने अवध चौराहे से तेलीबाग चौराहे तक आने के लिए ऑटो रिक्शा पर बैठे जिसमें दो महिलाएं और एक करीब 8 वर्ष की बच्ची पहले से बैठी थी।


गंगा देवी का कहना है कि वह दोनों महिलाएं रास्ते भर बातों में उलझाए रहीं, और इसी दौरान झोले में रखा पर्स पार कर दिया और तेलीबाग चौराहे के पहले ही ऑटो रिक्शा रुकवा कर उतर गई।जब चौराहे पर किराया देने लगे तो पर्स गायब था।
पर्स में 3500 रुपए नकद,सोने के टाप्स,सोने का लाकेट,चांदी के कड़े,आधार कार्ड और कुछ अन्य जरूरी कागजात थे।

About The Author: Swatantra Prabhat