वाहन चेकिंग के दौरान हंगामा खड़ा करने वालो के पास से निकला गांजा

वाहन चेकिंग के दौरान हंगामा खड़ा करने वालो के पास से निकला गांजा


स्वतंत्र प्रभात

उन्नाव पुलिस द्वारा देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान लोगों ने पुलिस कर्मियों पर अभद्रता और परेशान करने का आरोप लगाया था।इसकी शिकायत करने आधा सैकड़ा से अधिक लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी पहुंच गए खूब हंगामा काटा और चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की बात कहने लगे।वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया गया पुलिसकर्मी और महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में जिन लोगों की चेकिंग की गई उनके पास से कुछ अवैध नशे के पदार्थ मिले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवकों की महिला कांस्टेबल ने चेकिंग की थी उनके पास गांजा और कुछ और नशीले पदार्थ मिले थे जिस पर युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।स्थानीय नेता के कहने पर काशीराम कालोनी के लोगों की भीड़ भी एकत्र होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई।अभी वाहन चेकिंग के दौरान बनाया गया वीडियो सामने आया है जिस पर लोग चुप है।

सवाल यह है कि ऐसे  उन्नाव जिले में हो रहा अवैध नशे का धंधा जो पुलिस की पकड़ में आता है तो तथाकथित नेता लोग उसे बचाने का प्रयास करते हैं नशे की लत से जनपद के युवा बर्बाद हो रहे हैं उस पर किसी का ध्यान नहीं जाता।

About The Author: Swatantra Prabhat