चोरी की योजना बनाते हुए 05 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

चोरी की योजना बनाते हुए 05 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद


स्वतंत्र प्रभात 

सीतापुर सीतापुर पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षकगण को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देशन के क्रम में थाना मिश्रिख पुलिस टीम उप निरीक्षक अश्मित भारती, उपनिरीक्षक नेम सिंह, हेड कांस्टेबल रामवीर, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल रामकृष्ण सिंह, कांस्टेबल उत्तम कुमार, कांस्टेबल तरुण कुमार, कांस्टेबल इमरान अली द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की योजना

बनाते हुए पांच शातिर चोर मिथलेश लोनिया पुत्र सुन्दर लाल निवासी मधवापुर थाना रेउसा जनपद सीतापुर, संजय उर्फ संजू पुत्र हरिप्रसाद लोनिया निवासी औरीं शाहपुर थाना तम्बौर सीतापुर, राजकुमार पुत्र नेपाल निवासी बेनीराजा दशरथ पुर थाना हरगांव सीतापुर, मामून पुत्र मो0 अजीम निवासी रतनगंज थाना तम्बौर जनपद सीतापुर, मैकू पुत्र हीरालाल नि0बैरागी पुर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को मु0अ0सं0 318/21 धारा 457/380/411 भा.द.वि थाना मिश्रिख सीतापुर से सम्बन्धित चोरी गए

जेवरात, नगदी व बर्तन तथा चोरी करने हेतु प्रयुक्त एक बोलेरो नं0 UP34Y8130, दो टार्च, एक पेचकस, एक प्लास, दो सरिया के टुकड़ों के साथ चन्द्रावल तथा मण्डरूवा गांव के मध्य मार्ग के मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त मिथिलेश उपरोक्त के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। अवैध शस्त्र बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं 350/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया गया है। 

About The Author: Swatantra Prabhat