बांके में बाघ ने एक व्यक्ति को बनाया निशाना

बांके में बाघ ने एक व्यक्ति को बनाया निशाना


स्वतंत्र प्रभात 

रुपईडीहा बहराइच। बांके जिले के राप्ती सोनारी गांवपालिका 1 के कुसुम इलाके में रविवार रात बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस शख्स को बाघ ने हाईवे के किनारे से पकड़ लिया था। मृतक भारतीय नागरिक हैं। बांके राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य संरक्षण अधिकारी श्याम शाह के अनुसार पूर्वी गावर में बाघ को देखकर स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया गया था।

  बाघों पर नजर रखने के लिए कैमरे भी लगाए गए थे।रविवार को रात में इस व्यक्ति पर पार्क क्षेत्र में बाघ ने हमला किया था। सोमवार की सुबह उसका शव मिला।स्थानीय लोगों के अनुसार मानसिक रूप से विक्षिप्त ये व्यक्ति काफी समय से एक होटल में काम कर रहा था।  स्थानीय लोग उसे चाचा कहते थे।पार्क के मुताबिक बांके में फिलहाल 21 बाघ हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat