फैब्रिक फैक्ट्री में हुई चोरी के खुलासे के बेहद करीब पहुंची स्वाट टीम

बीती 1 अगस्त को फैक्ट्री से हुई थी तकरीबन 10 लाख की चोरी



 

स्वतंत्र प्रभात 

उन्नाव।सदर कोतवाली की मगरवारा चौकी क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में बीती 1 अगस्त को हुई लाखों की चोरी के मामले में स्वाट टीम खुलासे के बेहद करीब पहुंच गई है।बुधवार को टीम ने मगरवारा के तकरीबन आधा दर्जन लोगों को उठाया था अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।बता दें कि मगरवारा के स्टेशन रोड स्थित महावीर स्पिन फैब में बीते 1 अगस्त की रात चोरों ने पीछे की दीवार में नकब लगा कर मशीनों के एल्मयुनियम के पार्ट्स पार कर दिए थे।

फैक्ट्री प्रबंधन ने चोरी गए पार्ट्स की कीमत तकरीबन 10 लाख बताई थी।रिपोर्ट दर्ज करने से पुलिस की आनाकानी के बाद आईआईए के हस्तक्षेप से मुकदमा दर्ज हुआ था।सूत्र बताते हैं कि चोरों ने एक स्थानीय कबाड़ी के माध्यम से फैक्ट्री के कीमती पार्ट्स कबाड़ के भाव बेच दिए थे।इसकी भनक स्वाट में शामिल और पूर्व में मगरवारा चौकी में रह चुके आरक्षी को लगते ही उन्होंने अपने उच्चाधिकारी को सूचित कर संदिग्धों की धर पकड़ के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया।

माना जा रहा है कि स्वाट टीम इस चोरी के अनावरण के बेहद करीब है।हालांकि टीम से जुड़े सभी सदस्य अभी कुछ भी कहने से कतराते नजर आ रहे हैं।गुरुवार से क्षेत्र में टीम लगातार सक्रिय है।अब तक सात लोगों को स्वाट टीम हिरासत में ले चुकी है।जिनमे एक कबाड़ी समेत मगरवारा व दयालखेड़ा से कुल सात लोग उठाए गए हैं।अनुमान के मुताबिक लगभग घटना का पूरा खुलासा हो चुका है।

माल बरामदगी ही खुलासे में अंतिम कड़ी बची है।इस मामले में पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर सम्पर्क किया गया तो फोन उनके पीआरओ ने उठाया और साहब किसी मामले में व्यस्त होने व बाद में बात कराने की बात कही।

About The Author: Swatantra Prabhat