परौर क्षेत्र में रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण हुए भयभीत

शाहजहांपुर। परोर के मजरा मोहनपुर नारायण नगर पश्चिमी में मजरा के लोगों पर अब दोहरी मार रामगंगा भी कर रही है कटान गांव से आने वाला पानी खेतों को काटता हुआ जा रहा है


स्वतंत्र प्रभात 
 

शाहजहांपुर। परोर के मजरा मोहनपुर नारायण नगर पश्चिमी में मजरा के लोगों पर अब दोहरी मार रामगंगा भी कर रही है कटान गांव से आने वाला पानी खेतों को काटता हुआ जा रहा है रामगंगा में पानी लगातार बढ़ने के कारण काश्तकार काफी परेशान है ब किसानों को  चिंता सता रही है एक तरफ बाढ़ के पानी से कटान होना शुरू हो गया है वही नारायण नगर बाजार मोहल्ला मोहनपुर के पानी का ढाल रामगंगा की तरह बन जाने के कारण इन मजरों का जो पानी आता है उससे कटान होकर पानी रामगंगा में गिरता है जिससे दोनों तरफ से कटान हो रहा है गांव के साबिर खान बा नारायण नगर के हरिओम के खेत गांव की तरफ से आने वाले पानी से कट रहे हैं हालांकि सिंचाई विभाग द्वारा पानी रोकने के लिए रामगंगा के  किनारे 1 मीटर चौड़ी मेड बना दी गई है लेकिन पानी के रेले ने उसको भी काट दिया कल निरीक्षण पर आए सहायक अभियंता अनूप कुमार सिंचाई को गांव वालों ने बताया

कि जब तक 1 मीटर चौड़ी नेट पर रेत लगाकर बोरिया नहीं लगाई जाती है तब तक परोर क्षेत्र के काश्तकारों पर दोहरी मार पड़ेगी इधर गांव से आने वाले पानी से कटान होगा रामगंगा कटान करेंगे लोगों को कहना है जहां खेतों पर गांव के पानी आने से कटान हो रहा है वहां पर पक्के दाल नुमा पक्के कुर्ला वो का निर्माण करा कर उनमें प्लास्टिक का पाइप लगवाया जाए जिससे गांव का पानी कटान न करके सीधा उन्हें ग रामगंगा में गिरता रहे उधर नारायण नगर के पास मोड़ पर यदि युटुब नहीं लगवाए गए तो आने वाले समय में नारायण नगर को बचाना मुश्किल हो जाएग हालांकि जिओ ट्यूब की दो ठोकरें नारायण नगर पश्चिमी को बचाने के लिए लगवा दी गई है लेकिन जहां से कटान शुरू होता है वहां पर मोड़ पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है अवर अभियंता अनूप कुमार से जब इस संबंध में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया

गांव बचाने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे व प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी गांव के संत राम कुशवाहा चुन्नीलाल कुशवाहा फकीरे लाल कुशवाहा रामरतन कुशवाहा बृजेश कुमार कुशवाहा हरिओम कुशवाहा सतेंद्र सिंह मोहनपुर बालक राम राठौर मोहनपुर धनपाल राठौर मोहनपुर रामेश्वर प्रजापति मोहनपुर सत्यपाल सिंह मोहनपुर प्रेमपाल सिंह प्रजापति मोहनपुर सुखपाल सिंह मंजा प्रेमपाल सिंह मंजा वीरपाल सिंह मंजा शेर पाल सिंह मंजा मजरों को को बचाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

About The Author: Swatantra Prabhat