कल मनेगी ईद, खरीदारी के लिए दुकानों पर उमड़ी भीड। ​​​​​​​

ईद को लेकर बाजार गुलजार हो चुके हैं और दुकानों पर रौनक देखते ही बन रही है। 


स्वतंत्र प्रभात।

प्रयागराज।

आज ईद-उल-फितर से पहले लोगों ने जरूरी सामानों की खरीदारी की। इस दौरान बाजारें भी सुबह से शाम तक गुलजार रहीं। माहे रमजान का पाक महीना रोजेदारों से रुखसत होने वाला है। अलविदा की नमाज के बाद से ही लोगों ने ईद की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ईद को लेकर बाजार गुलजार हो चुके हैं और दुकानों पर रौनक देखते ही बन रही है। 

रेडीमेड कपड़े,सौंदर्य प्रसाधन और जूते चप्पल की दुकानों पर ज्यादा भीड़ है। पारम्परिक कुर्ता पायजामा,सूट और रेडीमेड कुर्तों की बाजार में खासी डिमांड है। पिछले दो सालों से कोरोना के चलते कारोबार जहां धीमा था तो वहीं बाजार में ग्राहकों की भीड़ से कारोबारियों के चेहरे खिल गये हैं। बाजारों में सुबह से शाम खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है।

खरीदारों की भीड़ के चलते शहर से लेकर देहात के बाजार गुलजार हो गए हैं। लोग अपनी क्षमतानुसार खरीदारी कर रहे हैं।बाजार में तरह-तरह की दुकानें सज गई हैं।कॉस्मेटिक दुकान, कपड़ा, इत्र आदि दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है।त्यौहार पर किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे इसके लिए लोगों ने अभी से खरीदारी शुरू कर दी है।
ईद पर बनाई जाने वाली लच्छा सेवईयों, दूध फेनी की दुकानें शहर के बाजारों में सज गई

About The Author: Swatantra Prabhat