कस्बा मसौली में सात दिवसीय संगीत में कथा का हुआ शुभारंभ

कस्बा मसौली में सात दिवसीय संगीत में कथा का हुआ शुभारंभ



मसौली बाराबंकी

कस्बा मसौली के मोहल्ला भुलीगंज स्थित माँ काली शक्तिपीठ मन्दिर में शुक्रवार से शुरू हो रही सात दिवसीय संगीतमय कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुई। कथास्थल से निकली कलश यात्रा कस्बे के प्राचीन मंदिरों से होते हुए वापस कथा स्थल पहुँची जहाँ विधिविधान एव पूजा अर्चना के साथ संगीतमय कथा का शुभारंभ हुआ।

 रविवार से कस्बा मसौली के मोहल्ला भुलीगंज माँ काली शक्तिपीठ मन्दिर में शुरू हुई सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कथावाचक विदुषी ज्योतिमा शास्त्री सीतापुर द्वारा  पूजा अर्चना के साथ हुई।

 कल्याणी नदी से जल लेने के लिए निकाली गयी कलश यात्रा कस्बे के दुर्गा मंदिर,बाबा भागवत दास कुटी हनुमान मंदिर,काली मन्दिर,शंकर भगवान बाजार  मन्दिर,शंकर भगवान भुलीगंज मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद कल्याणी नदी से जल लेने के लिए कलश यात्रा निकाली गई।

कल्याणी नदी पर से जल लेकर कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापित कर विधिविधान से कथा की शुरुआत की गयी। 14 जनवरी से चलने वाली सात दिवसीय कथा 21 जनवरी को हवन एव भण्डारे के साथ समाप्त होगी कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक व शाम को 7 बजे से 10 बजे तक होगी।

 कलशयात्रा में कमला शाह, अम्बरीष वर्मा, गुडु यादव, राजेन्द्र वर्मा एलआईसी, चन्द्र यादव, राजू यादव, पवन वर्मा गैस आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat