शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की लगी प्रदर्शनी

लोगों को किया गया जागरूक अंबेडकरनगर । जनपद के लोहिया भवन सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को हर्ष -उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान लोहिया प्रांगण में समस्त विभागों द्वारा शासन की चलायी जा रही जनहितकारी योजनाओं को विधिवत प्रदर्शनी लगा कर जन -सामान्य को जागरूक किया गया। इस दौरान विधायक आलापुर

लोगों को किया गया जागरूक



अंबेडकरनगर । जनपद के लोहिया भवन सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को हर्ष -उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान लोहिया प्रांगण में समस्त विभागों द्वारा शासन की चलायी जा रही जनहितकारी योजनाओं को विधिवत प्रदर्शनी लगा कर जन -सामान्य को जागरूक किया गया। इस दौरान विधायक आलापुर अनीता कमल, विधायक टाण्डा संजू देवी एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी का एक-एक स्टाल पर जा कर अवलोकन किया गया।

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर लोहिया भवन के सभागार में छात्रों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त जनपद में शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लाभार्थियों को आच्छादित किया गया। इस दौरान आयुष्मान भारत मिशन के अन्तर्गत रागन, मालती, राजित राम ,नन्की, नीरज, उल्फत को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत अंजू देवी, गुड़िया, ज्ञानमती, फिरता देवी, रामपति, लीलावती, मुस्कान, सुदामा, जसराम,दयाराम को एंव मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत काजल,निशा, चमेली, सोना, रानी को आवास की चाभी प्रदान किया गया।

जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वारोजगार योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थी सना ताहिर, अविनाश मौर्य एवं अक्षय कुमार को दस -दस लाख का ऋण वितरण किया गया। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों नीलम, अन्तिमा श्रीवास्तव, कुसुमलता, घनश्याम, रमेश कुमार, एवं अरविन्द को सिलाई मशीन प्रदान किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत ओम श्री त्रिपाठी को एवं ई रिक्शा निर्माण हेतु सर्वेश पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इसके साथ ही साथ अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को विभाग द्वारा प्रदान किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि शासन कि योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निचले पायदान के लोगों तक पंहुचाने का कार्य जिला प्रशासन शत प्रतिशत जिम्मदार है,

जिला प्रशासन अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए निरन्तर लोगों के बीच जाकर शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ -साथ लोगों को योजनाओं का लाभ देने का कार्य प्राथमिकता के साथ कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए जन-जन को योजनाओं का लाभ पंहुचायें।

About The Author: Swatantra Prabhat