मकर संक्रान्ति के पर्व पर नगर में जगह जगह खिचड़ी भोज का किया गया आयोजन

(स्वतंत्र प्रभात) मौदहा (हमीरपुर) मकर संक्रान्ति के चलते आज नगर में जगह जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के पावर हाउस स्थित शिव शक्ति मन्दिर में संघ के कार्यकर्ताओं नें यह उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। नगर के पावर हाउस स्थित शिव शक्ति मन्दिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने

(स्वतंत्र प्रभात)

मौदहा (हमीरपुर)

मकर संक्रान्ति के चलते आज नगर में जगह जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के पावर हाउस स्थित शिव शक्ति मन्दिर में संघ के कार्यकर्ताओं नें यह उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। नगर के पावर हाउस स्थित शिव शक्ति मन्दिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने मकर संक्रान्ति का कार्यक्रम समरसता दिवस के रूप में मनाया, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम ने की,

इस मौके पर श्रीराम ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ वर्ष में छः उत्सव मनाता है उन्ही में सर्व समाज को जोडने के लिए यह उत्सव मनाया जाता है इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर खिचड़ी बनायी और बिना किसी भेद भाव के एक साथ बैठ खिचड़ी का आनन्द लिया। इस मौके पर विद्या मन्दिर के छात्र ओजस्व त्रिपाठी व शिवदत्त पाठक ने गीत सुनाया, कार्यक्रम में नगर संघ चालक आशीष गुप्ता,

अखण्ड प्रताप, भारत सिंह, राकेश श्रीवास्तव, उत्तम सिंह, राजनारायण गुप्ता, ब्रजमोहन सिंह, बाल्मीक गोस्वामी, सुरेन्द्र तिवारी, जगदीश प्रसाद व्यास सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं नगर के गढ़ाना रोड़ में अरविन्द ओमर व शिवगोविन्द ओमर ने खिचड़ी भोग का आयेजन किया। जिसमें सैड़कों राहगीरें ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं तहसील परिसर में मन्दिर के पंडित जी ने खिचड़ी वितरण की।

About The Author: Swatantra Prabhat