एंबुलेंस 102 में अस्पताल ले जाते समय हुई डिलीवरी जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ

सीएचसी सुरियावा लाया गया जहां पर जच्चा बच्चा दोनों सकुशल रूप से स्वस्थ हैं वही जच्चा के परिवार वालों द्वारा एंबुलेंस चालक धन्यवाद दिया गया


स्वतंत्र प्रभात 

सुरियावा आज बुधवार को सुबह 4:00 बजे ना नाग मालपुर निवासि शान मोहम्मद द्वारा फोन के माध्यम से 102 नंबर एंबुलेंस को बताया कि मेरी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुआ है तत्काल उपचार हेतु सीएचसी सुरियावा ले जाना है सूचना पाकर 102 नंबर एंबुलेंस ड्राइवर र रविंद्र यादव एवं इयमटी रमेश कुमार यादव तुरंत फोन करता के घर पहुंच कर प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला जायरीन निशा को लेकर सीएचसी सुरियावा रवाना हुए थे

कि रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा तेज हो गई तत्काल एंबुलेंस चालक द्वारा एंबुलेंस को रोककर महिला को रास्ते मैं ही सफलतापूर्वक प्रसव कराया इस दौरान महिला ने एक बच्ची एवं एक बच्चे को जन्म दिया इसके उपरांत प्रसव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के बाद चालक रविंद् यादवर एवं इयमटी रमेश कुमार द्वारा जच्चा बच्चा दोनों को

About The Author: Swatantra Prabhat