भौरेश्वर सेवा यात्रा ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

प्रमुख समाजसेवी एडवोकेट सुशील रावत के मुताबिक कुछ दिनों के बाद मोहनलालगंज क्षेत्र के अन्य गांवों में भी भौरेश्वर सेवा यात्रा के क्रम में पुनः चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे  


स्वतंत्र प्रभात 

मोहनलालगंज लखनऊ  राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के बिन्दौवा गाँव स्थित प्रकृति भारती केन्द्र के तत्वाधान में समग्र ग्राम विकास के अन्तर्गत भौरेश्वर सेवा यात्रा चिकित्सा शिविर के क्रम में रविवार 11  सितंबर को मोहनलालगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में उतरावां,भावाखेड़ा, डेबरिया, राती, जमादार खेड़ा, जबरौली, भदेदुवा, खुजौली सहित 30 ग्राम पंचायतों में एक साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया, 

शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ और 3 बजे तक  ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों का इलाज किया गया। जिसमें बुजुर्ग ,महिलाएं एवं बच्चों सहित असहाय लोगों ने अपना अपना इलाज कराया । ग्रामीणो ने उत्साहित होकर चिकित्सा शिविर मे बढ़ चढ़  अपना इलाज कराया ।समग्र ग्राम विकास के मोहनलालगंज खण्ड प्रमुख समाजसेवी एडवोकेट सुशील रावत के मुताबिक कुछ दिनों के बाद मोहनलालगंज क्षेत्र के अन्य गांवों में भी भौरेश्वर सेवा यात्रा के क्रम में पुनः चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे  

About The Author: Swatantra Prabhat