पशु चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर आयोजित ​​​​​​​

पशु चिकित्सा विभाग द्वारा एक दिवसीय पशु चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया  


स्वतंत्र प्रभात 

हैदरगढ़  बाराबंकी विकास खण्ड हैदरगढ़ की ग्राम पंचायत पेचरुआ में मंगलवार को आयोजित उक्त शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान सोनू सिंह ने शिरकत की ।उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार द्विवेदी  भी उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए ।कार्यक्रम का आयोजन पशुपालक श्रीकांत शुक्ला उर्फ बिजली द्वारा  किया गया ।गोमाता की विधिवत पूजा करने के उपरांत शिविर की शुरुआत की गई ।चपटी ,पेट के कीड़े के अलावा गर्भधारण

सम्बंधित पशु बीमारियों के उपचार के लिए 88 पशुपालकों को दवाएं और उपचार की विधियां बताई गई ।ग्रामीणों ने पशु विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर की जमकर सराहना की । ग्राम प्रधान सोनू सिंह ने भी कहा कि पशुओं को होने वाले खुरपका , मुंहपका , चपटी के अलावा पशु सम्बंधित विभिन बीमारियों के सम्बंध में निःशुल्क इस तरह के शिविरों में आये चिकित्सको से जानकारी और दवाएं मिल जाती है  जिसका सीधा लाभ जानवरो और पशुपालकों को मिलता है ।इस अवसर पर पशु धन प्रसार अधिकारी अरुण पांडेय , पैराबेट योगेंद्र शुक्ला , धीरज के अलावा प्रमोद शुक्ला , पंकज शुक्ला , अमरनाथ रावत , अर्जुन अवस्थी , सुभाष शुक्ला समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे  

About The Author: Swatantra Prabhat