एम्बुलेंस सेवा सुक्रवार को एक बार फिर जच्चा बच्चा की जीवनरक्षा करने में रहीं सफल

सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया गया है ईएमटी विश्वनाथ यादव  एव एम्बुलेंस पायलट विनय कुमार ने बताया कि अस्पताल में मौजूद महिला चिकित्सक ,स्टाफ नर्स पूजा के सुपुर्द कर दिया गया बच्चा व उसकी माँ सुरक्षित है 


स्वतंत्र प्रभात

मसौली बाराबंकी जीवनदायिनी  एम्बुलेंस सेवा सुक्रवार को एक बार फिर जच्चा बच्चा की जीवनरक्षा करने में सफल रही।मसौली  थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनपुर की एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। महिला को अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में ही किलकारियां गुज उठी। जच्चा बच्चा को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया है जो दोनों स्वस्थ है।शुक्रवार को चंदनपुर निवासी महिला की आशा आशा देवी ने 102 पर कॉल किया। कॉल की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव की 102गाड़ी नंबर यूपी 41जी 1853 एम्बुलेंस के ईएमटी विश्वनाथ यादव और पायलट विनय कुमार 20 मिनट में उसके घर पहुंचकर प्रसव से कराह रही

महिला को सीएचसी बड़ागांव अस्पताल लेकर चल दिये। रास्ते मे ही महिला का प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के बाद ईएमटी ने रास्ते मे एम्बुलेंस को रोककर महिला का सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया और एम्बुलेंस में नन्हा  मुन्ना लड़का का किलकारियां गूंज उठी।जांच करने पर पता चला कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है जिन्हें सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया गया है। ईएमटी विश्वनाथ यादव  एव एम्बुलेंस पायलट विनय कुमार ने बताया कि अस्पताल में मौजूद महिला चिकित्सक ,स्टाफ नर्स पूजा के सुपुर्द कर दिया गया बच्चा व उसकी माँ सुरक्षित है।

About The Author: Swatantra Prabhat