रोटी बैंक सोसाइटी द्वारा टी0 बी0 रोग से ग्रसित लगभग 30 बच्चे गोद लिए गए

सबीहा नूरानी, रूबी खान, नग्गो खातून, मीना खातून,निकहत खातून, फूलकली, राबिया खातून, फरजाना खान, अफसाना खान, रश्मि शुक्ला(पूजा),सदस्य आदि 


स्वतंत्र प्रभात 

बाँदा आज दिनाँक 19/09/2022 को जैविक किसान राहुल अवस्थी के पुत्र अभिराम अवस्थी एवं पण्डित जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज के प्रोफ़ेसर के जन्मदिन के अवसर पर बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी द्वारा टी0 बी0 रोग से ग्रसित  लगभग 30 बच्चे गोद लिए गए।जिनको आज मंडपम मैरिज हॉल से दूध, फ़ल, चना, गुड़, इत्यादि देकर अभिराम अवस्थी के द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।उक्त सामान पाकर सभी बच्चें खुश हो गए  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला क्षय रोग प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रदीप वर्मा के द्वारा सभी मरीज़ों को आस्वाशन दिया  गया कि उनकी जो भी बीमारी से संबंधित समस्याएं हैं उनको तत्काल निस्तारण किया जायेगा।विशिष्ट अतिथि जिला पी0पी0एम0 प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर गणेश प्रसाद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विशिष्ट अतिथि डॉ0 शरीफ(फीजियोथेरेपिस्ट)ने संस्था का आभार जताया कि ऐसे मरीजों को संस्था ने गोद लिया।यह कार्यक्रम सादी ज़मां के संरक्षण में तथा रिज़वान अली(राष्ट्रीय अध्यक्ष)की अध्यक्षता में और मनीष श्रीवास्तव(प्रबंधक मंडपम मैरिज हॉल के सहयोग से सम्पन्न हुआ।उक्त कार्यक्रम में निम्न लोग शामिल हुए।

सुनील सक्सेना(संगठन मंत्री),इरफ़ान खान(कोषाध्यक्ष),मोहम्मद अज़हर(महामंत्री),योगेश सिंह(कार्यालय अधीक्षक),मोहम्मद शमीम(कार्यालय प्रभारी),अब्दुल मुजीब(मीडिया प्रभारी),इरफ़ान खान चाँद(शाखा प्रमुख खाईंपार),मोहम्मद हामिद(शाखा प्रमुख गूलर नाका),अलीम अहमद खान(शाखा प्रमुख मर्दन नाका),चन्द्रमोहन(शाखा प्रमुख अलीगंज),जावेद खान(शाखा प्रमुख हरदौल तलैया),मोहम्मद नफ़ीस(शाखा प्रमुख छावनी),जावेद खान(शाखा प्रमुख स्पोर्ट्स विंग),पवन पांडेय(उप शाखा प्रमुख बरईमानपुर),सोनू तिवारी(शाखा प्रमुख चहितारा),सुरेश कुमार साहू, शफ़ीक़ अहमद, अब्दुल शफ़ीक़(कल्लू),रफ़त अली(पप्पू),नसीम मंसूरी, निज़ामुद्दीन, रऊफ खान, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद आशिक़, फैसल अहमद खान, नसीम खान, मोहम्मद शरीफ़,राजकिशोर, इस्माइल खान, प्रीति शिवहरे, सबीहा नूरानी, रूबी खान, नग्गो खातून, मीना खातून,निकहत खातून, फूलकली, राबिया खातून, फरजाना खान, अफसाना खान, रश्मि शुक्ला(पूजा),सदस्य आदि।

About The Author: Swatantra Prabhat