लगभग 1 सप्ताह से फैले डायरिया के चलते बच्चे समेत कई लोग बीमार

गंभीर रूप से बीमार 3 रोगियों को जिला अस्पताल भी रेफर किया जा चुका  


स्वतंत्र प्रभात-

हैदर गढ़ बाराबंकी  16 जून विकासखंड त्रिवेदीगंज अंतर्गत देवगरपुर मजरे सहावर गांव में लगभग 1 सप्ताह से फैले डायरिया के चलते कई लोग बीमार है। गंभीर रूप से बीमार 3 रोगियों को जिला अस्पताल भी रिफर किया जा चुका है, फिर भी आज तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज द्वारा डायरिया की रोकथाम के लिए  कोई कदम नहीं उठाए गए हैं जिससे ग्रामीणों में रोष है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में  लगभग 1 सप्ताह से फैले डायरिया की वजह से प्रीति शुक्ला 28 वर्ष अनुज शुक्ला 20 वर्ष सोनी सिंह 30 वर्ष माही सिंह 8 वर्ष ईशु शुक्ला 3 वर्ष अतुल शुक्ला 19 वर्ष सहित 1 दर्जन से अधिक ग्रामीण डायरिया से पीड़ित हैं। डायरिया से पीड़ित इन लोगों को लगातार दस्त हो रहे हैं। जिसकी सूचना भी स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई फिर भी आज तक चिकित्सकों की कोई टीम गांव नहीं पहुंची है। मरीज निजी चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदर गढ़ में उपचार कराने के लिए विवश हैं।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराएं गये सोनी सिंह माही सिंह व श्लोक शुक्ला को  उपचार के बाद भी आराम न मिलने पर हैदर गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य से जिला अस्पताल के लिए रिफर किया जा चुका है। जहां पर उपचार चल रहा है।

About The Author: Swatantra Prabhat