संयुक्त सचिव स्वास्थ्य ने किय पीएचसी तिंदवारी का निरीक्षण

संयुक्त सचिव स्वास्थ्य ने किय पीएचसी तिंदवारी का निरीक्षण


 

तिंदवारी/बांदा। 

संयुक्त स्वास्थ्य सचिव व कोविड नोडल अधिकारी शिवगोपाल सिंह ने पीएचसी का निरीक्षण किया। बाहर से दवा लिखे जाने पर नाराजगी जताई, लेबर रूम में फैली गंदगी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए  साफ-सफाई के  दिशा-निर्देश दिए। प्रकाश की समुचित व्यवस्था नही थी, खराब बल्बोंध्सीएफएल आदि को बदलने को कहा। वैक्सीन लगाने में किसी भी लापरवाही पर कार्यवाही की बात कही।  कोविड के नियमों के तहत ओपीडी में मरीजों के इलाज की बात कही।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश राजपूत ने नोडल अधिकारी डॉ. शिवगोपाल सिंह से बताया कि स्टॉफ की बहुत कमी है, यहां एक महिला चिकित्सक समेत 5 पद की जगह में केवल एक अकेले चिकित्सक हैं। मदनपुर, चिल्ला, परसौड़ा आदि सब जगह चिकित्सकीय स्टाफ की कमी है। इस दौरान डा. दिनेश राजपूत, असगर खान, सोनू पाखरे  सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
 

About The Author: Swatantra Prabhat