रविवार को भी इंटर कालेजों में होता रहा है वेक्सिनेशन

रविवार को भी इंटर कालेजों में होता रहा है वेक्सिनेशन


 

पैलानी/बांदा। 

रविवार को भी लगातार हो रही बारिश के बीच मे भी कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए 15 से 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियां अपने-अपने घरों से निकल कर अपने स्कुलों में जाकर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं।बता दें कि पैलानी तहसील क्षेत्र के सभी इंटर कालेज श्री मधुसूदन दास आदर्श इंटर कालेज जसपुरा,राजकीय इंटर कालेज पैलानी,परमहंस श्री रणछोड़ दास इंटर कालेज खपतिहा कलाँ,पंडित जवाहरलाल नेहरू अखंड इंटर कालेज चंदवारा,एकलव्य इंटर कालेज झंझरीपुरवा,संगम इंटर कालेज चिल्ला,गुलशन फात्मा इंटर कालेज सादीमदनपुर आदि में कई दर्जन से ज्यादा बच्चे कोरोना के टीके लगवा रहे हैं।पैलानी की उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा तथा तिमराज सिंह तहसीलदार ने भी सभी वेक्सीनेशन सेंटरों की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat