डीएम ने की निगरानी समितियां पुनर्गठित , निगरानी समितियों को एक्टिव करने के निर्देश

-घर घर जाकर लोगों को कोविड प्रोटोकॉल अपनाने तथा टीकाकरण कराने के लिए समितियां करेंगी जागरूक


 

कबरई ; महोबा । 

ग्राम निगरानी समितियों का पुनर्गठन करते हुए आज डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकासखंड कबरई के समस्त ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक आदि के साथ आवश्यक बैठक की गयी।

      बैठक में डीएम द्वारा निर्देश दिए गए कि जनपद के समस्त ग्रामों में निगरानी समितियों को एक्टिवेट कर कोविड टीकाकरण अभियान को गति प्रदान की जाए।उन्होंने पीडी व डीपीआरओ को निर्देश दिए कि सभी गांवों में निगरानी समितियों का कार्य प्रारंभ हो जाना चाहिए।कहीं पर भी ऑक्सीजन व मेडिसिन किट की कमी न रहे।किसी भी व्यक्ति मेम कोरोना के लक्षण पाए जाने पर तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराएं।

उसकी जांच कराकर आवश्यक कार्रवाही करायी जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम निगरानी समिति के सदस्य अपने-अपने गांव में घर घर जाकर लोगों को कोविड प्रोटोकॉल अपनाने तथा टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करें।यह भी कहा कि सभी समितियों के पास थर्मल स्कैनर तथा प्लस ऑक्सीमीटर अनिवार्यतः होना चाहिए।उन्होंने बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा पंचायत सहायक को कड़े निर्देश दिए कि अपने सम्बन्धित गांव में उक्त निर्देशों का अक्षरसः पालन कराएं अन्यथा कार्रवाही की जाएगी।

     बैठक में सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय, पीडी चित्रसेन सिंह, डीपीआरओ संतोष कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी अटलराज भास्कर, सूचना अधिकारी सतीश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat