डीएम मनोज कुमार ने सीएमओ के साथ जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

-इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट तथा वैक्सीनेशन कैम्प को देखा


 

महोबा । 

जनपद में बढ़ रहे कोविड संक्रमण के दृष्टिगत डीएम ने जिला चिकित्सालय का सीएमओ के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट तथा 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए संचालित वैक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण किया।मौके पर उन्होंने सीएमओ तथा सीएमएस को निर्देश दिए कि अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

वार्डों में चादर व बेडशीट नियमित रूप से चेंज कराते रहें।अब तक जिले में आये 8 कोविड मरीजों को आइशोलेशन में रख उन्हें बेहतर सुविधाएं दी जाएं।साथ ही उनके टच में आये लोगों की अच्छे से ट्रेसिंग की जाए ताकि एक कोविड संक्रमित व्यक्ति प्रॉपर इलाज से न छूटे।उन्होंने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।वैक्सीनेशन तीव्र गति से चल रहा है।और पूर्व की भांति इस बार भी हम मिलकर कोरोना को मात देंगे।उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क जरूर लगाएं और कोविड प्रोटोकॉल के साथ अपने कार्य करें।
 

About The Author: Swatantra Prabhat