कही आपका कंघी करने का तरीका बालो के लिए घातक तो नहीं, बदले…

स्वतंत्र प्रभात – क्या आपके साथ भी बालो के टूटने की समस्या है। अच्छे और महंगे प्रॉडक्ट का use करने के बाद भी आपके हेयर फॉल बढ़ रहे हैं? हा, अगर ऐसा है, तो आपको प्रॉडक्ट नहीं बल्कि अपने कंघी करने के तरीके पर ध्यान देने की जरुरत है। बहुत बार ऐसा होता है कि

स्वतंत्र प्रभात –

क्या आपके साथ भी बालो के टूटने की समस्या है। अच्छे और महंगे प्रॉडक्ट का use करने के बाद भी आपके हेयर फॉल बढ़ रहे हैं? हा, अगर ऐसा है, तो आपको प्रॉडक्ट नहीं बल्कि अपने कंघी करने के तरीके पर ध्यान देने की जरुरत है। बहुत बार ऐसा होता है कि हम गलत तरीके से कंघी करते हैं, जिससे हमारे बाल पहले से ज्यादा टूटने लगते हैं।

क्या आप जानते है की बालो को जड़ों से नहीं बल्कि सिरों से सुलझाएं:-

अगर आपके बाल उलझे हैं तो जड़ों से बाल सुलझाना शुरू न करें। हमेशा एंड से बाल सुलझाएं। इस तरह से जब आप जड़ों तक पहुंचेंगे, तो आपके बालों की गांठें सुलझ जाएंगी इससे कंघा करने में आसानी होगी। इससे बालों पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ेगा।

हेयर सीरम का प्रयोग करिये:-

सीरम का इस्तेमाल सिर्फ हेयर वॉश करने के बाद ही नहीं बल्कि आपके बाल जब सूखे हो, या उलझ जाएं तो भी आपको हल्के हाथों से सीरम लगाकर कंघी करनी चाहिए।

सेक्शनिंग जरूर करें:-

अगर आपके बाल लंबे और घने हैं तो बेहतर होगा कि इन्हें छोटे सेक्शन में डिवाइड करें। इससे न सिर्फ सारा प्रॉसेस आसान हो जाएगा बल्कि बाल सुलझ भी जाएंगे। हालांकि ऐसा करने में हड़बड़ी न दिखाएं। अगर जरूरत लगे, तो बाल गीले कर लें फिर ऐसा करें।

About The Author: Swatantra Prabhat