एस. एस.बी. ने कैम्प लगाकर मानव तस्करी, रोकथाम के लिए लोगों किया जागरूक

एस. एस.बी. ने कैम्प लगाकर मानव तस्करी, रोकथाम के लिए लोगों किया जागरूक



 पलिया कलां खीरी।


इंडो नेपाल गौरीफंटा बॉर्डर पर मानव तस्करी की दिन-प्रतिदिन बढ़ रहीं घटनाओं को लेकर एसएसबी 39 वी विटालियन ने शनिवार को जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें पुलिस, एसएसबी व सामाजिक संस्था, नेपाल एसपीएफ के साथ साथ आस पड़ोस के गांव वासी मौजूद रहे। 

इस दौरान गौरीफंटा एसएसबी 39 इटालियन एसआई मनीषा ने कहा कि सीमावर्ती गांवों के लोग मिलकर मानव तस्करी पर रोक लगाएं, उन्होंने कहा कि बिना ग्रामीणों के जागरूक हुए इस पर रोक संभव नहीं है। 

इस मौके पर गौरीफंटा एसएसबी 39 बिटालियन उपनिरीक्षक मनीषा, गौरीफंटा कोतवाली पुलिस तथा नेपाल की मानव सेवा संस्थान महेश राना, नेपाल ए.पी.एफ बीएस कार्की आदि मौजूद रहे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat