एक साल से ढिबरी युग में जी रहे है भंडार कोणा के ग्रामीण

एक साल से ढिबरी युग में जी रहे है भंडार कोणा के ग्रामीण


स्वतंत्र प्रभात

महुआडांड़,झारखंड:-

महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत महुआडांड़ पंचायत के लगभग एक साल से बिजली आम जनता नसीब नहीं हो रही है। जहाँ भंडार कोणा के ग्रामीण करीब30 घर अंधेरे में जीने को विवश है।  जिससे कि एक साल से वहां की जनता आज भी ढिबरी युग में जी रहे है।  वहीं अगर बात करे तो बच्चे की भविष्य की तो कहीं ना कहीं बिजली नहीं मिलने के कारण बच्चों का भविष्य अंधेरे में जा रही है। लोगो को मोबाइल चार्ज करने के लिए भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था ठीक कराने की मांग किये हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat