वर्षों पूर्व निर्मित आरइओ पक्की सड़क हुई जर्जर, ग्रामीनों को आवागमन में हो रही है कठिनाई

वर्षों पूर्व आर,इ,ओ विभाग द्वारा ‌निर्मित पक्की सड़क,विगत कई सालों से जीर्ण होने से ग्रामीणों के आवागमन में,भारी कठिनाई होने‌ की बात ग्रामीन ने कही है


स्वतंत्र प्रभात-

पाकुड़िया/पाकुड़,झारखण्ड:-

वर्षों पूर्व आर,इ,ओ विभाग द्वारा ‌निर्मित पक्की सड़क,विगत कई सालों से जीर्ण होने से ग्रामीणों के आवागमन में,भारी कठिनाई होने‌ की बात ग्रामीन ने कही है।शुक्रवार को ग्रामीनों बताया कि,पाकुड़िया राधानगर पी,डब्लु,डी रोड से बागड़ापाड़ा से मुर्गाडांगा होते हुए,बसंतपुर पंचायत के मुखिया टोला  तक पूर्णत ध्वस्त होने से ग्रामीणों को विशेष कर,वर्षा के दिनों में जाने आने में बहुत दिक्कतें होती रही है।ग्रामीनों ने कहा उक्त पथ के स्टोन मेटल उखड़ने तथा गड्ढे बन जाने से,रोड जीर्ण हो चुका है जिस कारण हम ग्रामीनों को भारी कठिनाईयों का सामना प्रतिदिन,करना पड़ रहा है।पथ की प्रीमेक्सींग,मेटलिंग व पीच पूरी तरह उखड़ने से रोड पूरा बदहाल हो चुका है।ग्रामीनों ने जिला प्रशासन से उक्त,जर्जर पथ पुनर्निमाण कराने‌ की मांग की है ताकि,हमें आवागमन में सुविधा हो।  

About The Author: Swatantra Prabhat