बालू नही मिलने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य ठप

बालू नही मिलने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य ठप


स्वतंत्र प्रभात-

सरायकेला- खरसावां, झारखण्ड

सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन के द्वारा अवैध खनन पर रोक और खिलाफ प्रशासन कार्रवाई का चांडिल ईचागढ़-कुकडु में असर दिखने लगा है। जिसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी निर्माण कार्य ठप पड़ गए हैं।

प्रधानमंत्री आवास की लाभुक ने बताया कि आवास तो मिला लेकिन आवास निर्माण सामग्री की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी होने के कारण परेशानी हो रही है। बालू नहीं मिलने से निर्माण कार्य ठप हो गया है। गिट्टी भी नही मिल रहा है।

इस दौरान सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को मिले पीएम आवास योजना को पूर्ण करने में काफी मुश्किल हो रही है। बालू की आपूर्ति सही तरीके से नहीं होने के कारण गरीबों को आवास पूर्ण करने में समस्या उत्पन्न हो रही है। वहीं सरकार के आदेश के बाद अवैध खनन पर रोक लगाने के लिये लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है।

About The Author: Swatantra Prabhat