बायपास सड़क निर्माण को लेकर चैंबर का का प्रतिनिधि गुमला विधायक से मिला

बायपास सड़क निर्माण को लेकर चैंबर का का प्रतिनिधि गुमला विधायक से मिला


 

बायपास सड़क निर्माण को लेकर चैंबर का का प्रतिनिधि गुमला विधायक से मिला

 गुमला से सुधाकर कुमार

 गुमला(झारखण्ड)

 
  आज दिनांक 24 नवंबर बुधवार को गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल चेंबर अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय विधायक श्री भूषण तिर्की जी की आवासीय कार्यालय में दोपहर के 2:00 बजे मिला सर्वप्रथम विधायक जी को चेम्बर की तरफ से बुके फूल  दिया गया उसके बाद चन्द मांगपत्र वाला एक मेमोरेंडम सौंपा गया जिसमें चेंबर के तरफ से मांग की गई है कि, गुमला नगर की सबसे ज्वलंत समस्या बाईपास सड़क की है जिसे यथाशीघ्र पूर्ण कराने की कृपा की जाए  दूसरे नंबर में गुमला शहर के बीचो बीच बाजार टांड में गंदगी है उसे साफ कराने का आदेश दिया जाए 

तीसरे नंबर में नगर में अतिक्रमण हटाने सम्बन्धी काम नगर परिषद द्वारा होने जा रहा है जिसमें चेंबर यह मांग करता है कि नाली के ऊपर जो प्लास्टिक का सेड लगा हुआ रहता है पानी या धूप से बचने के लिए उसे नहीं हटाने दिया जाए  अंत में नोट्रे डेम स्कूल गुमला शहर का जाना माना स्कूल है वहां जाने के लिए सड़कें अच्छी नहीं है जिसे बनवाने की कृपा की जाए इसके साथ ही पीआरओ मुन्नी लाल साहू ने विधायक जी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शहर के आम जनता से मिलकर उनके फरियाद सुनने का आग्रह किया सारी बातें बहुत सुंदर माहौल में हुई अंत में विधायक ने सारे मांग को पूर्ण करने का आश्वासन दिया और हमेशा चेंबर को सहयोग करने की बात कही।।
   मौके पर मौके पर अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार अग्रवाल के साथ पी आर ओ मुन्नी लाल साहू कार्यकारिणी के मोहम्मद इम्तियाज मिनी प्रणय कुमार बिट्टू अमित मंत्री गोलू आदित्य गुप्ता मोहम्मद सब्बू दिलीप गुप्ता राहुल केसरी आदि लोग उपस्थित थे।

 

About The Author: Swatantra Prabhat