11 माह से नहीं मिला अनाज दर-दर भटक रही लाभुक

11 माह से नहीं मिला अनाज दर-दर भटक रही लाभुक


 

11 माह से नहीं मिला अनाज दर-दर भटक रही लाभुक

स्वतंत्र प्रभात
अब्दुल की रिपोर्ट।
बोआरीजोर, गोड्डा, झारखंड

बोआरीजोर- प्रखंड बोआरीजोर अंतर्गत ग्राम बड़ा श्रीपुर के कार्डधारी डेतमय सोरेन पति मंगवा हांसदा को 11 माह से राशन प्रणाली की दुकान समाज सेवा स्वयंसहायता समूह श्रीपुर बाजार के द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है। लाभुक का राशनकार्ड संख्या 202001009124 है। कार्डधारी डेतमय सोरेन का कहना है कि दिसंबर 2020 से नवंबर 2021 तक मुझे राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है। कार्डधारी डीलर के पास राशन लेने जाने से डीलर फिंगर नहीं आने की बात बतातें है। कहते है कि फिंगर नहीं आ राह है जिस कारण आपको राशन नहीं दिया जाएगा। लाभुक द्वारा बताया जा रहा है कि राशन नहीं मिलने से भुखमरी की स्तिथि बन गयी है। मामले को लेकर लाभुक द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश को लिखित आवेदन दिया। एमओ कुमोद मेहरा से जब इस विषय को लेकर पूछा गया तो बताया गया कि यह मामला डीएसओ को संज्ञान में दिया गया है।

ऐसे दो मामले श्रीपुर बाजार से सामने आए है, दोनों पीडीएस दुकान को निलंबित किया जा रहा है।कार्डधारी खबर के माध्यम से जनप्रतिनिधि व जिला के आला अधिकारियों से गुहार लगा रहें है कि समस्या को देखते हुए निदान करें। ताकि आगे किसी भी तरह की समस्या नही होगी। बतादें की बोआरीजोर प्रखंड में इस तरह के कई मामले सामने आ रहे है। डाकिया योजना के तहत मिलने वाली राशन में भी भारी आनियमितता दिखी जा रही है। प्रखंड में जितने भी आदिमजनजाति के लोग है सभी गाँव मे 4 से 5 महीना का राशन नही दिया गया है, जो बराबर खबर में प्रकाशित की जा रही है। खबर प्रकाशित के बाद कहीं-कहीं 5 महीना के जगह 2 महीना का राशन वितरण किया गया है।

About The Author: Swatantra Prabhat