बिरसा विकास डाल के बैठक में संविधान दिवस मानने का निर्णय

बिरसा विकास डाल के बैठक में संविधान दिवस मानने का निर्णय


 

बिरसा विकास डाल के बैठक में संविधान दिवस मानने का निर्णय

संवाददाता

दुलमी। दुलमी प्रखंड के कुलहि पंचायत स्थित नव प्राथमिक विधालय माथा गोड़ा में बिरसा विकास दल की बैठक आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता बासुदेव कुमार ने किया।बैठक के मुख्य अतिथि  दलित फाउड़ेशन बंगाल झारखण्ड राज्य प्रभारी कृष्णा पासवान व विशिष्ठ अतिथि    बंगाल के हरनाथ रावण मुख्य रूप से शामिल थे ।अतिथियों का स्वागत ताली बजाकर  जय भीम के नामों के साथ किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि कृष्णा पासवान ने कहा कि २६ नवंबर को संविधान दिवस है,और सभी को संविधान दिवस पर्व त्योहार की तरह मानना है।उन्होंने लोगों को अपने अधिकार को पहचानने के लिए शिक्षित होने को कहा।तथा डॉ भीम राव अम्बेडकर के बताए रास्ते पर चलने के लिए जागरूक किया ।विशिष्ठ अतिथि हरनाथ रावण ने कहा कि अपने अधिकार को जाने ।जो दिखता है वो विकता है।मौके पर मुख्य तिलकी देवी, सारुबला कुमारी, मंटू करमाली,विजय मुंडा,नागेन्द्र महली़,सरिता बला महतो, खेदान मुंडा,दयालाल महतो,फागू महले, मुन्ना गैंझू सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

About The Author: Swatantra Prabhat