चट्टी बारियातू में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार का पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित

चट्टी बारियातू में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार का पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित


 

चट्टी बारियातू में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार का पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित


केरेडारी /हज़ारीबाग/झारखण्ड


केरेडारी - : झारखंड सरकार द्वारा घोषित कार्यक्रम आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत केरेडारी प्रखंड के चट्टी बारियातू पंचायत प्रांगण में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थिति पदाधिकारियों और  एक बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया! शिविर में अंचल प्रखण्ड शिक्षा क्षेत्र बैंकिंग क्षेत्र स्वास्थ विभाग समेत कुल 15 तरह के स्टाल लगाए गए थे! सभा का संचालन खाद आपूर्ति पदाधिकारी रवि राजा एवं सुंदर गुप्ता ने किया। उक्त स्टाल के माध्यम से समस्याओं को जानने और निराकरण के साथ जागरूकता के उद्देश्य से लगाए गए थे!

  शिविर में अपर समाहर्ता प्रदीप तिग्गा प्रमुख नीतू कुमारी बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा सीओ राकेश  कुमार तिवारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चंद्रशेखर भारती चिकित्सा प्रभारी कुमार संजीव मुख्य रूप से मौजूद थे। अंचला अधिकारी राकेश कुमार तिवारी एवं वीडियो किस्टो कुमार बेसरा ने अपने, अपने संबोधन में लोगों को अपनी बात रखने की कही, सरकार आपके द्वारा आई है
इसलिए सभी लोग अपनी समस्या को खुलकर रखें। । कार्यक्रम के दौरान फूलो झानो आशिर्वाद योजना से  सरना आजीविका सखी मंडल एवं गुलाब आजीविका सखी मंडल को दस दस हजार चेक आर्थिक सुधार करने के लिए दिया गया।

चट्टी बारियातू पंचायत के पगार नावाडीह आदि गांव के विभिन्न सखी मंडल को बैंक की तरफ से एक  व्हीलचेयर   परिसंपत्तिओ का भी वितरण हुआ। कार्यक्रम में कोरोना जांच केंद्र, आधार कार्ड केंद्र, ई श्रम कार्ड केंद्र, कृषि लोन केंद्र, कल्याण विभाग, बैंक अकाउंट, अंचल से दाखिल खारिज, आदि कई  विभागों का स्टॉल लगा था। जहां ऑन स्पॉट समस्या का निराकरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, मनोज सिंह, अफजल हुसैन बीपीओ श्याम सुंदर वर्मा प्रतिनिधि सुंदर गुप्ता महेंद्र रजक मुखिया सीमा गुप्ता पंचायत समिति सुलेखा गुप्ता  बैंक सखी दीदी कविता देवी बरसा देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

About The Author: Swatantra Prabhat