कोनरा मुखिया प्रत्याशी हसबुन निशा ने चलाया जनसंपर्क अभियान, ग्रामीणों को दी लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने की जानकारी

कोनरा मुखिया प्रत्याशी हसबुन निशा ने चलाया जनसंपर्क अभियान, ग्रामीणों को दी लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने की जानकारी


 

कोनरा मुखिया प्रत्याशी हसबुन निशा ने चलाया जनसंपर्क अभियान, ग्रामीणों को दी लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने की जानकारी

बरही - धनंजय कुमार

बरही प्रखंड के कोनरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी  हसबुन निशा एवं उनके पति वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रिजवान अली ने कोनरा पंचायत के गिलान टोला, पटना रोड़ एवं शादी मुहल्ला में अपने समर्थन के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया तथा आम लोगों की समस्या से अवगत हुए। साथ ही समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।साथ ही झारखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में लगने वाले कैम्प की जानकारी देते हुए आम लोगों के खेत खलिहान तक गए। झारखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहें। लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए 27 नवम्बर दिन रविवार को एन एच डाक बंगला में पहुंच कर  आवेदन करने के लिए जानकारी दी ताकि आम लोगों को सरकारी लाभ मिल सके।

कोनरा पंचायत की भावी मुखिया प्रत्याशी हसबुन निशा ने जानकारी देते हुए कहां की झारखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे माहत्वकांक्षी लाभकारी योजनाए जैसे वृद्धा, पेशन लाभ योजना, सामाजिक सुरक्षा पेशन लाभ योजना, परिवारिक लाभ योजना, कान्यादान लाभ योजना, शुकन्या लाभ योजना, ग्रीन राशन कार्ड योजना, विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड में छुटे हुए परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ना, कृषि ॠण माफी योजना, पशुधन धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण योजना, मजदुर कार्ड बनवाने , ई-श्रम कार्ड बनवाने एवं व्यसाय हेतू ॠण लेने आदि के लिए आवेदन कर सकते है।

About The Author: Swatantra Prabhat