सतगावां एसएफसी गोदाम से 40 क्विंटल अनाज गायब

सतगावां एसएफसी गोदाम से 40 क्विंटल अनाज गायब


सतगावां एसएफसी गोदाम से 40 क्विंटल अनाज गायब

सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड में राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम से 40. 81 क्विंटल चावल गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर अब एजीएम से वसूली की कार्रवाई शुरू की जा रही है। सतगांवां गोदाम से भारी मात्रा में अनाज गायब होने की शिकायत विभाग को मिली थी। शिकायत के आलोक में डीएसओ प्रमोद राम ने गोदाम की गहन जांच की। जांच में वितरण के उपरांत 40. 91 क्विटंल चावल कम पाया गया। जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपने के बाद राशि वसूली का निर्देश दिया गया है। वहीं अब विभाग द्वारा 25 सौ रूपया प्रति क्विटल की दर से राशि की वसूली एजीएम से की जाएगी।

इस संबंध में डीएसओ प्रमोद राम ने बताया कि जांच में अनाज कम पाये जाने का मामला सामने आया है, वहीं एजीएम से स्पष्टीकरण भी मांगा गया। सनद हो कि सतगावां में पूर्व में भी अनाज गड़बड़ी की शिकायत पर तत्कालीन एमओ पर कार्रवाई हुई थी।

About The Author: Swatantra Prabhat