करार गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आरंभ

करार गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आरंभ


करार गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आरंभ

पदमा/नवीन राणा


स्टूडेंट क्लब करर की ओर से आज डे नाईट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन ग्राम करर के मैदान में किया गया इस मैच का सुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला परिषद बसंत नारायण मेहता व वरिष्ट भाजपा नेता नारायण यादव एवं विशिष्ठ अतिथि पिंडरकोन पंचायत के मुखिया कामख्या सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य अशोक राणा ने फीता काट कर शुभारम्भ किया मुख्य अतिथियों ने एक एक कर खिलाड़ियों से मैदान में जाकर परिचय प्राप्त किया तथा किक मारकर फुटबॉल डे नाईट टूर्नामेंट का सुभारम्भ किया टूर्नामेंट के पहले दिन गारुकुरह एवं बघमुंडी के बीच खेला गया इस टूर्नामेंट में 26 टीमें भाग ले रही है जिसमें प्रत्येक दिन चार मैच खेले जाएंगे जिसका सेमीफाइनल एवं फाइनल डे नाईट में खेला जाएगा

इस डे नाईट टूर्नामेंट का आयोजन करर गावं में पहली बार किया जा रहा है लोगो मे काफी उत्साह देखी गई इस मैच को सफल बनाने में स्टूडेंट क्लब के संयोजक मनोज राणा, उपसंयोजक राजू कुमार मेहता, अध्यक्ष सिकंदर कुमार राणा उपाध्यक्ष पिंटू कुमार पासवान,सचिव संजय पासवान उपसचिव पिंटू कुमार मेहता, कप्तान राजेश पासवान,उपकप्तान दीपक कुमार राणा, कोषाध्यक्ष गुलाब मेहता मीडिया प्रभारी शिशुपाल राणा का अहम योगदान रहा है

इस टूर्नामेंट के सुभारम्भ के अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र गुप्ता ,विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सुबोध शर्मा,बजरंग दल प्रचार प्रसार प्रमुख निशांत सिंह,उपमुखिया त्रिवेणी मेहता,नागेश्वर प्रसाद मेहता,लिलो महतो,संजय मेहता ,रघु मेहता ,विजय मेहता ,अवधकिशोर राम,तिलक महतो ,जगदीश मेहता ,इत्यादि सैकड़ों फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे

About The Author: Swatantra Prabhat