बेला जिला परिषद भवन में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया

बेला जिला परिषद भवन में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया


बेला जिला परिषद भवन में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया

बालिकायें एवं महिलाये मुफ्त में प्रशिक्षण  ले एवं रोजगार करें-कीर्तन कुमार

केरेडारी/झारखंड


कीर्तन जन जागरण केंद्र के तत्वावधान में केरेडारी प्रखण्ड अंतर्गत कराली गांव के बेला जिला परिषद भवन में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया।जिसका उद्घाटन भाकपा अंचल सचिव पैरू प्रताप राम एवं उपमुखिया सरस्वती देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।मौके पर कहा की महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रशिक्षण लेने के बाद रोजगार का असीम सम्भावनाये है,आगे कहा की
घरेलू महिलाये घर में बैठे कपड़ा सिलकर रोजगार कर सकती है।

संस्था प्रमुख कीर्तन कुमार ने कहा की अधिक से अधिक बालिकायें एवं महिलाये मुफ्त में प्रशिक्षण  ले एवं रोजगार करें।मौके पर  सुगन्ति देवी,सुषमा देवी,डोली कुमारी,राधिका देवी,पायल कुमारी,सविता कुमारी सुलेखा कुमारी,सुमन देवी,सुषमा कुमारी सपना देवी बबली कुमारी,रानी प्रवीण,रानी देवी,सरस्वती देवी काजल कुमारी,उजाला कुमारी,नेहा कुमारी समेत दर्जनों बालिकायें एवं महिला उपस्थित थी।

About The Author: Swatantra Prabhat