राज्य संपोषित योजना के तहत सुकृति होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई

राज्य संपोषित योजना के तहत सुकृति होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई


राज्य संपोषित योजना के तहत सुकृति होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई


केरेडारी से सनोज महतो की रिपोर्ट 


केरेडारी। प्रखंड अंतर्गत एक करोड़ दस लाख के लागत से केरेडारी प्रखण्ड के पाण्डेकुली से बसरिया बाजार टाँड होते हुए कुम्हरा
बेगवरी से लेकर छोटकी हेवई तक सड़क का सुदृढ़ीकरण होगा।यह योजना ग्रामीण विकास कार्य हजारीबाग के द्वारा राज्य सम्पोषित योजना के तहत स्वीकृत हुआ है।
जिसका शिलान्यास बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने नारियल फोड़कर किया।इस सड़क के शिलान्यास से चार गांव के लोग काफी खुश है।लोगो का कहना है की बरसात
के दिनों से चलने फिरने से काफी परेशानी होती थी।सड़क बनने से हमलोगों से चार गाँवो के लोगो को सुविधा मिलेगी।

मौके पर विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा की चार गाँवो के लोगो को परेशानी को देखते हुए काफी प्रयास से इस सड़क की स्वीकृति मिली है।योजना के संवेदक
संजय उपाध्याय है ।मौके पर विधयक प्रतिनिधि सुरेश साव,विधायक मीडिया प्रभारी मनोज सिंह,धीरेंद्र साव,गुरुदयाल साव,संजय साव,रामवतार साव,कुणाल दुबे,
राजेश साव,सुरेश राम,साजन पासवान,अशोक साव,भोला,साव,सिकन्दर महतो समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

About The Author: Swatantra Prabhat