आर्थिक तंगी से जूझ रहे वाद्य यंत्र कलाकार रूपेश वर्मा, परिचय के मोहताज नही रूपेश वर्मा

आर्थिक तंगी से जूझ रहे वाद्य यंत्र कलाकार रूपेश वर्मा, परिचय के मोहताज नही रूपेश वर्मा


आर्थिक तंगी से जूझ रहे वाद्य यंत्र  कलाकार रूपेश वर्मा, परिचय के मोहताज नही रूपेश वर्मा

हजारीबाग/ झारखंड


हजारीबाग से रितेश अग्रवाल की रिपोर्ट


हजारीबाग के जाने माने वाद्य यंत्र के जानकार और किसी भी त्रुटि को ठीक करने में माहिर है एक कलाकार जिनका नाम रूपेश वर्मा पिता स्वर्गीय रामचंद्र राम है। यह व्यक्ति अपने व्यवहार से लोगो के दिलो में समाय हुए है। इनका व्यक्तिव एक साधारण एवं सरल  व्यक्ति के रूप में लोगो के बीच बेसुमार है। एक तरफ आर्थिक समस्याओं से घिरे हुए है और दूसरी ओर समाज मे संगीत से जुड़े लोगों के लिए वरदान स्वरूप है यह व्यक्तित्व।

आज जहाँ लोग महंगे और इलेक्टिर्क यंत्र का बोलबाला है लेकिन बिना हारमोनियम और तबला के हम संगीत के छेत्र में आगे बढ़ना असंभव सा लगता है। इसी क्रम में रूपेश वर्मा लोगो से जुड़कर समाज को एक नई दुनिया मे प्रवेश करने में सहायक सिद्ध हो रहे है। हमे जरूरत है ऐसे व्यक्तित्व के धनी को संजोय रखने की ।

About The Author: Swatantra Prabhat