हजारीबाग के कटकमसांडी में रविवार साप्ताहिक बाजार में मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर की गई सख्ती!

हजारीबाग जिले के कटकमसांडी के थाना क्षेत्र से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर प्रत्येक रविवार को सप्ताहिक बाजार लगती है जिसमें प्रखंड के क्षत्रिय लोगों द्वारा सब्जी फल इत्यादि रोजमर्रा की चीजों की खरीद बिक्री होती है आए दिन लोग की बाजार करते हैं एवं लोगों की काफी भीड़ होती हैं कोविड-19 के बढ़ते

 हजारीबाग
जिले के कटकमसांडी के थाना क्षेत्र से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर प्रत्येक रविवार को सप्ताहिक बाजार लगती है जिसमें  प्रखंड के क्षत्रिय लोगों द्वारा सब्जी फल इत्यादि रोजमर्रा  की चीजों की खरीद बिक्री होती है आए दिन लोग की बाजार  करते हैं एवं लोगों की काफी भीड़ होती हैं
कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कटकमसांडी एसआई अरुण कुमार रवानी के नेतृत्व में  प्रशासन के दल बल के द्वारा लोगों में जागरूकता फैलाई गई एवं मास्क नहीं  पहने वाले लोगों पर सख़्ती से भी निपटने का भी काम किया गया इनके द्वारा लगातार संध्या 8:00 बजे के बाद दुकानों  को बंद करवाने का प्रयास किया जाता है जिससे कोरोना वायरस के चैन को तोड़ा जा सके !
इनका लोगों से अपील है कि लोग घर में ही रहे बहुत ज्यादा जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क इत्यादि पहनकर बाहर निकले!

About The Author: Swatantra Prabhat