रिट्रोफिटिंग से ही शौचालयों की स्वच्छता रहेगी बरकरार : राजीव कुमार शर्मा मंचूरी, शेखपुरा व बिलौना गाँव में शौचालय की रिट्रोफिटिंग के कार्य का मूल्यांकन किया गया

करनाल स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत ग्रामीण आंचल में शौचालयों की रिट्रोफिटिंग का कार्य तेजी से चल रहा है इसी कड़ी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सहायक समन्वयक तकनीकी राजीव कुमार शर्मा ने चल रहे कार्य का मूल्यांकन को आंकने के लिए मंचूरी , शेखपुरा व बिलौना गाँव का निरीक्षण किया | रिट्रोफिटिंग से

करनाल स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत ग्रामीण आंचल में शौचालयों की रिट्रोफिटिंग का कार्य तेजी से चल रहा है इसी कड़ी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सहायक समन्वयक तकनीकी राजीव कुमार शर्मा ने चल रहे कार्य का मूल्यांकन को आंकने के लिए मंचूरी , शेखपुरा व बिलौना गाँव का निरीक्षण किया | रिट्रोफिटिंग से ही शौचालयों की स्वच्छता रहेगी बरकरार रह सकती हैं | खुले में शौच मुक्त के स्तर को बनाये रखने के लिए शौचालयों की रिट्रोफिटिंग करना अति आवश्यक है | ग्रामीण आंचल में जो व्यक्तिगत शौचालय एकल गड्ढे व सेप्टिक टैंक बने हुए हैं उन परिवारों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करके एकल गड्ढे को दो जालीदार गडढो़ बनवाये जा रहे हैं | जिससे गाँव की स्वच्छता को भी बरकरार रखा जा सकता है |

इन जालीदार गडढो़ का फायदा लाभार्थी को बताया जा रहा है | इस तकनीक से सेप्टिक टैंक खाली करवाने के झंझट से बचा जा सकता है और खाली करवाने पर आने वाले खर्चे की भी बचत की जा सकती हैं | भरे गड्ढे से उत्तम किस्म की खाद प्राप्त की जा सकती हैं | जिसको लाभार्थी अपने खेतों में भी डाल सकता है | शौचालय से निकलने वाले ब्लैक वॉटर का भी सही समाधान है | जिसके कारण अधिकतर तालाबों का पानी पशुओं के पीने लायक भी नहीं रहा | इससे तालाबों को भी नया जीवन मिलेगा | सही तकनीक से की गई  शौचालयों की रिट्रोफिटिंग पर्यावरण हितैषी भी हैं | 

खण्ड समन्वयक रूबी नरवाल ने बताया कि सक्षम युवाओं को शौचालय की रिट्रोफिटिंग के कार्य का प्रक्षिक्षण दिया गया है | उनकों तकनीक के बारे में पूरी जानकारी दी गई है | ताकि वह विभिन्न गांवों में शौचालयों के रिट्रोफिटिंग के कार्य को करवा सके |  इस अवसर पर खण्ड समन्वयक रूबी नरवाल, सक्षम युवा सर्वजीत, अमृतपाल, संदीप उर्फ काला मूण्ड, सरपंच प्रतिनिधि प्यारा सिंह उपस्थित रहे |

About The Author: Swatantra Prabhat