दुसरे दिन भी घाटो पर हटाई गयीं शिल्ट,नगर के घाटो पर चला विशेष अभियान

अन्य घाटो पर कार्य प्रारंभ करा दिया गया है जल्द ही इन घाटो पर भी पूर्ण रूप से शिल्ट को हटवा दिया जायेगा।इसके साथ ही संक्रामक रोगों से बचाव के लिये घाटो पर लगातार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है 


स्वतंत्र प्रभात

मीरजापुर अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर गंगा घाटो पर दूसरे दिन भी विशेष सफाई अभियान चलाया गया।गंगा के घटते जलस्तर के बीच विंध्याचल के पक्काघाट,कच्चाघाट,दिवानघाट सहित नगर के बारियाघाट और त्रिमोहानी के पक्केघाट पर जमी शिल्ट को नपा के कर्मचारियों के अथक प्रयास के बाद हटाया गया।पालिका के कर्मचारियों द्वारा मैन्युअल और पंप मशीन लगाकर सीढ़ियों पर जमी शिल्ट को हटाया गया है।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने कहा की गंगा के घटते जलस्तर को देखते नगर के सभी घाटो पर शिल्ट हटाने का कार्य किया जा रहा है।विंध्याचल के घाटो सहित नगर के बारियाघाट और पक्केघाट पर जमी शिल्ट को कर्मचारियों के मदद से हटवा दिया गया है।नगर के

About The Author: Swatantra Prabhat