आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा हड़पा जा रहा है लाभार्थियों का पुष्टाहार

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बाल पुष्टाहार को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नियुक्त किया है


स्वतंत्र प्रभात

जलालपुर अंबेडकर  नगर।सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बाल पुष्टाहार को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नियुक्त किया है और बाल पुष्टाहार के जरिए सरकार कुपोषण चक्र को तोड़ना चाहती है। परंतु बाल पुष्टाहार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री लाभार्थियों तक पहुंचने ही नहीं देती।बाल पुष्टाहार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री समूह सखी के माध्यम से तो ले जाती हैं परंतु लाभार्थियों तक ना पहुंचा कर बीच में कहां गायब कर जाती हैं इसे जानना बहुत मुश्किल हो गया है।इसी क्रम में पड़ताल के दौरान पता चला कि जलालपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा बाजिदपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री लाभार्थियों तक पुष्टाहार को नहीं पहुंचा रही है।लोगों का कहना है कि 4 से 6 महीने में कभी कभार वितरण करती हैं।जिन लोगों से आंगनबाड़ी कार्यकत्री को शिकायत करने की डर रहती है। उन्हीं लोगों को यह पुष्टाहार को वितरण कर देती हैं, शेष लाभार्थियों को कभी कभार देती हैं। बाकी शेष महीनों का पुष्टाहार का कुछ भी पता नहीं चलता। बाजिदपुर ग्राम सभा के बाजिदपुर पूर्वे में जब लाभार्थी से बातचीत की गई तो लाभार्थी ने कहा कि अभी तक मेरा बच्चा 9 माह का हो गया।कभी भी मुझे पुष्टाहार नहीं मिला है। इसी क्रम में और भी लोगों से बातचीत की गई तो सभी लोगों ने यही बताया कि कभी-कभार 4 से 6 महीने की गैप करते हुए एकाध बार पुष्टाहार का वितरण कर देती हैं।बाकी का पुष्टाहार का कुछ भी पता नहीं चलता।जब हम लोग पूछते हैं तो कहती हैं अभी आया ही नहीं है।  ऐसे में वहां के लाभार्थी आंगनबाड़ी कार्यकत्री की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि मेरे हक को जो सरकार मुझे दे रही है उसको वह स्वयं डकार जा रही हैं।c

About The Author: Swatantra Prabhat