हादसे का शिकार हो रहे हैं यात्री

 कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना


स्वतंत्र प्रभात-

फूलपुर  प्रयागराज।

तहसील श्रेत्र के कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग कृषि प्रसार केन्द्र के समाने नगर पंचायत फूलपुर द्वारा पेयजलापूर्ति हेतु लीकेज ठीक करने हेतु खोदे गए गड्ढे को ठीक नहीं करने से उस जगह लगभग एक फीट गहरा गड्ढा बन चुका है इन दिनों हो रहे बरसात में जलभराव होने से आने जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन उक्त गड्ढे में जाने से चोटिहल हो रहे हैं इस प्रकार पूर्व कई दोपहिया वाहन स्वामी हादसे के शिकार हो चूके है अभी बीते रात को जौनपुर कि ओर जा रहे पति पत्नी  व अपने दोपहिया वाहन से घर कि जा  रहे थे कि उस गड्ढे का अंदाजा न होने से उक्त वाहन चालक का पैर टूट गया और उसके पत्नी को भी काफी चोट आई  जिसे स्थानीय लोगों कि मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर भेजा गया अभी कुछ माह पूर्व सरकार द्वारा  श्रवण मास के अवसर कांवरियों हेतु प्रदेश के समस्त मार्गों को गड्ढा मुक्त व ठीक करने का आदेश दिया गया था परन्तु उस आदेश का विभागीय अधिकारियों पर उसका असर वे असर सबीत होता दिखाई दे रहा है समय रहते यदि उक्त विषय को शासन व प्रशासन गंभीरता से नहीं लेता है तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने से इन्कार नहीं किया जा सकता है

About The Author: Swatantra Prabhat