महाविद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

महाविद्यालय में किया गया वृक्षारोपण


स्वतंत्र प्रभात-

आनन्दनगर/महराजगंज। फरेंदा क्षेत्र में स्थित बाबू गुलाब सिंह महाविद्यालय पोवा के प्रभारी प्राचार्य डॉ सीमा त्रिपाठी ने महाविद्यालय में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संकल्प दिलवाया। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रचार्या ने कहा कि पौधा लगाकर व्यक्ति का जीवन सुरक्षित रखा जा सकता है। प्रचार्या डॉक्टर त्रिपाठी ने पौधों में नीम के पेड़ के साथ तुलसी का भी पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि तुलसी प्रत्येक घर पर होना चाहिए इसमें 108 गुण पाए जाते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने भी वृक्षारोपण कर प्रकृति को  सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ रजनी कांत मणि त्रिपाठी ने महाविद्यालय में वृक्षारोपण कर बताया कि वृक्ष हमारे जीवन में अत्यंत उपयोगी है एक वृक्ष 10 पुत्र के समान माना गया है। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर सोनी, डॉ प्रियंका सिंह, आलोक कुमार पाठक, संजय कुमार साहनी, मनीषा कुमारी, शिखा यादव, आदि मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat