प्रयागराज हिंसा: जावेद की पत्नी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर की याचिका, मांगा मुआवज़ा

प्रयागराज हिंसा: जावेद की पत्नी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर की याचिका, मांगा मुआवज़ा


स्वतंत्र प्रभात-

प्रयागराज में 10 जून की हिंसा के कथित मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ ​​जावेद पंप के घर के नाम पर परवीन फातिमा का घर गिराने के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष बुधवार को एक रिट याचिका दायर की गई है। यह रिट याचिका आरोपी की पत्नी परवीन फातिमा ने दायर की है, जिसमें अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए मुआवजे और सजा की मांग की गई है। 

परवीन फातिमा ने याचिका में मुआवज़े की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उसका मकान अवैध तरीके से तोड़ा गया है।

फातिमा ने अपनी याचिका में मकान पर गैरकानूनी ढंग से बुलडोजर चलवाने वाले अधिकारियों के कार्रवाई तथा नया मकान बनवाने के लिए मुआवज़ा दिए जाने और दोबारा मकान बनने तक रहने के लिए सरकारी आवास मुहैया कराने की मांग की है। परवीर फातिमा ने हाईकोर्ट से इसे अर्जेंट मैटर मानते हुए गर्मी की छुट्टियों में अर्जेंसी के आधार पर सुनवाई करने की भी अपील की है।

About The Author: Swatantra Prabhat