अग्निपथ योजना के प्रदर्शन को लेकर पुलिस अलर्ट, पुलिस, GRP-RPF ने रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभिया

अग्निपथ योजना के प्रदर्शन को लेकर पुलिस अलर्ट, पुलिस, GRP-RPF ने रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभिया


स्वतंत्र प्रभात-

उन्नाव।  केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध पूरे देश में चल रहा है। कई राज्यों में रेलवे स्टेशन पर आगजनी की घटना हुई है। उन्नाव में भी बीते गुरुवार की सुबह सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने सड़क पर धरना देने के साथ ही जमकर नारेबाजी की थी। युवाओं का गुस्सा देख जिले में पूरे दिन अलर्ट जारी कर दिया गया था। शुक्रवार सुबह से ही एसपी जीआरपी के निर्देश पर उन्नाव जीआरपी प्रभारी ने आरपीएफ बल के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन पर ठहरे लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से परिसर से बाहर किया। उन्नाव

जीआरपी एसओ अविनाश कुमार आरपीएफ समेत भारी पुलिस फोर्स के साथ सुबह ही गंगाघाट रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां प्लेटफार्म पर गश्त करने के दौरान मौजूद यात्रियों से पूछताछ की गई। इसके अलावा प्लेटफार्म 4 के पास ठहरे कुछ श्रमिकों से भी जानकारी की गई और सुरक्षा की दृष्टि से उनको वहां से तत्काल हटाया गया। एसओ ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत

देश के कई रेलवे स्टेशनों पर युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसको देखते हुए एसपी के निर्देश पर जनपद के सभी स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। मातहतों को भी संदिग्ध गतिविधियां वाले लोगों पर नजर रखने की हिदायत दी गई है।

About The Author: Swatantra Prabhat