इब्राहिमाबाद में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार

शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी कार्रवाई करने से कतराते है साहब ऐसा क्यों


स्वतंत्र प्रभात-

असंद्रा बाराबंकी। 

क्षेत्र के इब्राहिमाबाद व भानमऊ चौराहा पर झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है।  यहां अवैध तरीके से संचालित मेडिकल स्टोर पर ईंट भट्ठा मजदूरों को प्रिंट रेट से अधिक की दवाई की बिक्री की जाती है। इसकी शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी कार्रवाई करने से कतराते हैं।

कोठी थाना क्षेत्र भानमऊ, इब्राहिमाबाद व सदरपुर चौराहा पर करीब 2 दर्जन झोलाछाप डॉक्टर दुकानों का गुमटी में क्लीनिक खोले हुए हैं। यहं मरीजों को ग्लूकोज की बोतल लगाकर प्रिंट रेट से अधिक दाम पर दवाइयां स्थानीय मेडिकल स्टोर से बिक्री की जाती है। जिसकी कोई रसीद मरीज व तमीरदाल को नहीं मिलती हैं। झोलाछाप डॉक्टरों का याद से विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में पनप रहा है। जिसके शिकार अधिकाशः बाहरी प्रांत से ईंट भट्ठों पर मजदूरी करने वाले श्रमिक है।

यह हाल अक्सर क्लीनिकों पर देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों से शिकायत किए जाने के बाद भी कोई यहां झांकने तक नहीं पहुंचता है। जिससे झोलाछाप डॉक्टर व मेडिकल संचालकों के हौसले बुलंद हैं |

About The Author: Swatantra Prabhat